दरअसल हैरान कर देने वाला यह मामला राजगढ़ पुलिस स्टेशन का है। जहां पर अनुष्का नाम की युवती को उसकी गैंग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ का माल बरामद किया है। कुछ दिन पहले जिले के सर्राफा कारोबारी राम गोयल के घर से डेढ़ करोड़ के गहनों की चोरी हुई थी। पुलिस को इस मामले में कारोबारी की नौकरानी पर शक हुआ था, क्योंकि वह घटना के बाद से काम पर नहीं आ रही थी। इसलिए उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।