विदेश से आई इस शातिर लड़की के लिए पुलिस ने बेचे चाय-समोसे, दिल जीतकर एक झटके में कर जाती थी कंगाल

राजगढ़ (मध्य प्रदेश). अभी तक हमने नौकरानी को घर का सामान या सौ-पांचो रुपए चोरी करते हुए पकड़ा है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने एक ऐसी युवती गिरफ्तार किया है, जो विदेश से आकर घरेलु काम के बहाने लोगों के घरों से कोरोड़ों रूपए की चोरी करती थी। उसने के इसक लिए बकायदा एक अपनी गैंग बनाकर रखी थी। जिसमें कोई भिखारी के भेष में रहता था तो कई नौकर बन वरादात को अंजाम देता था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 6:15 AM IST / Updated: Jul 25 2020, 11:50 AM IST
15
विदेश से आई इस शातिर लड़की के लिए पुलिस ने बेचे चाय-समोसे, दिल जीतकर एक झटके में कर जाती थी कंगाल


दरअसल हैरान कर देने वाला यह मामला राजगढ़ पुलिस स्टेशन का है। जहां पर अनुष्का नाम की युवती को उसकी गैंग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ का माल बरामद किया है। कुछ दिन पहले जिले के सर्राफा कारोबारी राम गोयल के घर से डेढ़ करोड़ के गहनों की चोरी हुई थी। पुलिस को इस मामले में कारोबारी की नौकरानी पर शक हुआ था, क्योंकि वह घटना के बाद से काम पर नहीं आ रही थी। इसलिए उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
 

25

कारोबारी राम गोयल ने बताया कि अनुष्का को एक महीने पहले ही काम पर रखा था। उसने धीरे-धीरे घर के सभी सदस्यों का दिल जीत लिया। हम लोग उसको अपने घर की सारी चाबियां देकर कहीं भी चले जाते थे। घटना वाले दिन 14 जुलाई को उसने रात को खाने में कुछ ऐसी दवाई खिलाई की सभी परिजन बेहोश हो गए। सबह जब उठकर देखा तो नौकरानी गायब थी और घर से नगदी और गहने भी गायब थे।

35

पुलिस को इस युवती को युवती को पकड़ने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ा है। यहां तक कि सिपाहियों को उसका पता लगाने के लिए  ठेला लगाकर चाय और समोसे बेचने पड़े हैं। बता दें कि यह युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। जो चोरी करने के लिए भारत आई थी, उसने नेपाल से अपने साथियों को पहले दिल्ली बुलाया और फिर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 
 

45

मामले की जांच करते हुए जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध वाहन तक पहुंची। पता चला कि यह कार दिल्ली के रहने वाले मनोज कालरा के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसने आरोपियों को ग्वालियर होते हुए दिल्ली की बॉर्डर पर छोड़ा था। फिर दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया।

55

पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल 10 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा माल जब्त कर लिया है

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos