सीधी बस हादसा: PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति और शाह से शिवराज तक, देखिए किसने 51 मौत पर क्या-क्या कहा...


सतना (मध्यप्रदेश). सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 51 तक जा पहुंची है।  NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य समाप्त कर दिया है। अब तक 28 पुरुष, 22 महिलाएं और 1 बच्चे के शव के निकाल चुके हैं। । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस भयानक हदासे पर दुख जताया है। आइए देखते हैं किसने क्या लिखा है...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 2:58 PM IST / Updated: Feb 17 2021, 07:20 AM IST

18
सीधी बस हादसा: PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति और शाह से शिवराज तक, देखिए किसने 51 मौत पर क्या-क्या कहा...


पीएम राहत कोष के तहत मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं 5 लाख रुपए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को शिवराज सरकार देगी। घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।राज्य सरकार के दो मंत्री मंत्री तुलसी सिलावट और रामखिलावन पटेल मौके पर पहुंच गए हैं। एमपी के ट्रांसफोर्ट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत ने बस का परमिट रद्द कर दिया है।

28

सीधी बस दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। एक मिनट मौन रहकर कैबिनेट साथियों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।

38


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी इस सीधी बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को 2- 2 लाख रुपये प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से देने की घोषणा की है।

48

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बस के नहर में गिर जाने के दर्दनाक हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने से गहरा दुःख हुआ है। इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
 

58


मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

68

मध्य प्रदेश के सीधी में बस हादसे के कारण कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुःखद है। स्थानीय प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ता राहत व बचाव कार्य में तत्परता से जुटे हैं। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

78

सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई नागरिकों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

88


प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है। कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है।मै सरकर से माँग करता हूँ कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फँसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हो। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos