दरअसल, हैरान करने वाली यह घटना अनूपपुर जिले के अमरकंटक की है। जहां एक रेस्टोरेंट पर ग्राहर और दुकानदार की समोसे के बढ़े दाम को लेकर विवाद हो रहा था। क्योंकि दुकानदार ने ग्राहक से दो समोसे 15 रुपए की जगह महंगाई का हवाला देते हुए 20 रुपए जो मांग लिए थे। बस फिर क्या था दोनों के बीच जमकर झगड़ा होने लगा।