बेटी गोद में लिए परीक्षा देने जा रही थी मां...
बता दें कि हादसे में मारी गई सोमबाई गौड़ की शादी दो साल पहले बंडेवा थाना के चितरंगी गांव के निवासी हरिप्रताप गौड़ से हुई थी। हरिप्रताप आंध्रप्रदेश में नौकरी करता है, जबकि पत्नी गांव में रहती है। वह मंगलवार को अपनी बहन आशा के साथ एएनएम की परीक्षा देने के लिए निकली थी। दोनों बच्ची को लेकर बस में सवार हो गए। लेकिन कुछ दूर चलते ही बस नहर में गिर गई। सोमबाई और आशा गौड़ बस में फंस गए, जबकि बच्ची पानी के तेज बहाव के चलते दूर तक बह गई।