मंदसौर कलेक्टर ने ट्वीट कर इसे दुनिया का सबसे बड़ा घंटा बताया है। उन्होंने अपने ट्टीट में लिखा, "विश्व का एक मात्र तथा संसार का सबसे बड़ा और वजनी 3700 किलो का किलो का अष्टधातु से निर्मित महाघन्टा बसन्त पंचमी पर्व पर अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के दरबार में लगा।