सीधी (मध्य प्रदेश). सीधी हादसा इतना भयानक था कि उसमें बच्चे-जवान और बूढ़े सब मौत के मंह में समा गए। 61 यात्रियों से भरी बस में सिर्फ 7 लोग जिंदा बचे हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी लाशों के निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह 7 से शुरू हुआ रेस्क्यू में अब तक 4 शव और मिल चुके हैं। हादसे के करीब 30 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को 5 महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या का शव मिला है। जब जवानों ने बच्ची के शव को देखा तो उनकी आंखों में भी आंसू आ गए, क्योंकि जिस मासूम ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी और वो नहर में पत्ते की तरह बह गई। इस परि की जिंदगी का सफर जन्म के पांच माह बाद ही खत्म हो गया। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मृतकों के परिजनों से मिलने और उनका दर्द बांटने के लिए उनके घर पहंचे हुए हैं।