पत्नी और माता-पिता से झूठ बोलकर आए नवीन अपनी दूसरी शादी की तैयारी करने में जुट गया। जब शाम तक वह घर नहीं गया तो पूजा ने फोन किया तो बहाने बनाते हुए कहने लगा कि तुम मायके चले जाना, मैं भोपाल में हूं, यहां जरुरी काम है, इसलिए आ नही पा रहा हूं। पति की बात मानकर वह अपने पिता के घर चली गई।