दूल्हे के माता-पिता उषा बगड़िया और ओमप्रकाश बगड़िया ने अपने बेटा-बहू को दिल्ली से आशीर्वाद दिया तो दुल्हन के परिवार वालों ने फिलीपींस से अपनी बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। वहीं लड़के के अन्य परिजन जैसे बड़े पापा, बड़ी मम्मी दीदी-जीजाजी भैया-भाभी औद दादी ने कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पंजाब, उज्जैन से वर्चुअल आशीर्वाद दिया।