बच्ची के लिए फरिश्ता बने जवान को रेलमंत्री ने किया सैल्यूट, भूख से तड़प रही मासूम को पहुंचाया था दूध

भोपाल (मध्य प्रदेश). भोपाल रेलवे स्टेशन पर 3 महीने की बच्ची को दूध देने के लिए 200 मीटर दौड़ लगाने वाले आरपीएफ जवान इंदर यादव की  रेलमंत्री पीयूष गोयल तारीफ की है। रेलमंत्री ने ट्वीट कर जवान को नगद राशि देने की घोषणा की है। सोशल मीडियो पर लोग इस सैनिक को फरिश्ता बताते हुए सलाम कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 11:09 AM IST / Updated: Jun 06 2020, 04:53 PM IST
18
बच्ची के लिए फरिश्ता बने जवान को रेलमंत्री ने किया सैल्यूट, भूख से तड़प रही मासूम को पहुंचाया था दूध


दरअसल, 31 मई को  साफिया हासमी नाम की महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी। उसके साथ उसकी तीन माह की बच्ची भी थी। घर जाने की जल्दबाजी में वो अपनी बेटी के लिए दूध रखना भूल गई थी। भूखी तड़ती मासूम को मां दो दिन तक पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही। दूध के लिए वह हर स्टेशन पर गुहार लगाती रही, लेकिन उसको मदद कहीं नहीं मिली। भोपाल में महिला की गुहार सुनकर आरपीएफ जवान इंदर यादव दौड़ते हुए गया और बच्ची के लिए दूध लाकर दिया।
 

28

जब बच्ची के लिए दूध लाने के लिए निकली ट्रेन की पीछे जब आरपीएफ जवान इंदर सिंह रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे तो कोई समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या कर रहा है। लेकिन अब वही उसके साथी जवान और अधिकारी इंदर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को इटारसी में आरपीएफ जवान इंदर सिंह यादव को जीएम पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया।

38

महिला ने कहा- जब मैंने जवान इंदर को अपनी बेटी की भूख के बारे में बताया तो वह कहने लगे मैं अभी दूध लेकर आता हूं। लेकिन, ट्रेन स्टेशन से चलने लगी। देखते ही देखते ट्रेन की स्पीड भी बढ़ने लगी, जवान भी तेज-तेज दौडने लगा और किसी तरह खिड़की के जरिए मुझे दूध थमाकर दे गया। दो दिन बाद मिले दूध को पीकर बेटी सुकून से सो गई।

48

जब जवान इंदर यादव भूखी बच्ची के लिए दूध लाने के लिए दौड़ पड़े तो भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जहां उसके एक हाथ में दूध की पैकेट तो दूसरे हाथ में वह अपनी राइफल थामे हुए था। 
 

58

अपने घर पहुंचकर महिला ने जवान इंदर यादव को मैसेज के जरिए शुक्रिया कहा और लिखा-आप ही हमारे रियल हीरो हैं। अगर आप मेरी मदद नहीं करते तो पता नहीं मेरी बच्ची का क्या होता,आपकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। बता दें कि महिला ने भोपाल में पदस्थ इंदर यादव का नंबर पता लगाकर संपर्क किया था।

68


जवान इंदर की मदद वाला यह वीडियो किसी तरह रेल मंत्री पीयूष गोयल तक पहुंचा। जहां उन्होंने इसको देखकर जवान की सराहना की और उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही पीयूष गोयल, रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर, फेसबुक अकाउंट से शेयर किया।
 

78


जवान की बहादुरी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्रभावित हुए। उन्होंने रेलमंत्री के ट्वीट को रिट्ववीट करते हुए लिखा-निष्काम कर्म, सेवा भाव और वात्सल्य! अद्भुत! आरपीएफ जवान इंदर जी, आपने हम सबका दिल जीत लिया! आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ जवान पर हम सबको गर्व है!

88

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जवान की तारीफ करते हुए ट्विटर लिखा था-रेलवे का प्रत्येक कर्मचारी कोरोना के इस संकट में देशसेवा में लगन से कार्य कर रहा है। ऐसा ही उदाहरण एक RPF जवान ने पेश किया, जब एक महिला यात्री ने अपनी बच्ची के लिए दूध माँगा तो RPF जवान ने उन्हें मदद पहुँचाई। देखिए उन्होंने इस विडीयो संदेश में क्या कहा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos