दरअसल, भारी बारिश की वजह से मध्यप्रदेश में सिंध, पार्वती, कूनो और चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदी किनारे बसे सैंकड़ों गांव पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। यह तस्वीर शिवपुरी जिले की है, जो कि एयरफोर्ज के Twitter हैंडिल से ली गई है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि मकान किस तरह से पानी में डूबे हए हैं।