मुर्दाघर पहुंचा बाबा बोला, लाश निकालो..मैं अभी उसे जिंदा करता हूं, 2 मिनट में देखो चमत्कार..देखिए शॉकिंग कांड

Published : Mar 07, 2022, 08:49 AM IST

दमोह (मध्य प्रदेश) ''तुमको बैठे-बैठे अमीर बना दूंगा, पैसों की बरसात होगी..देखते जाओ तुम्हारे दिन बदलने वाले हैं.. मिनटों में बीमार दूर कर दूंगा'' अक्सर आपने बाबा और तांत्रिकों को ऐसे भविष्यवाणी करते कई बार सुना और देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तांत्रिक डॉक्टरों के सामने मुर्दाघर पहुंचकर मृत व्यक्ति को जिंदा करने दावे करने लगा। वह  शव गृह पहुंचा और परिजनो से शव को बाहर निकालने की जिद करने लगा। वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था लाश को निकालो मैं कुछ ही मिनट में उसे जिंदा कर दूंगा, वह दौड़ने लगेगा। तांत्रिक ने जिला अस्पताल में जमकर नौटंकी की। देखिए बाबा का कारनामा देख पुलिस भी हैरान...  

PREV
15
मुर्दाघर पहुंचा बाबा बोला, लाश निकालो..मैं अभी उसे जिंदा करता हूं, 2 मिनट में देखो चमत्कार..देखिए शॉकिंग कांड

दरअसल, दमोह शहर के  शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वान सोनू आदिवासी नाम के युवक ने शनिवार को  अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस के कहने पर डॉक्टरों ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। पहले तो परिजन उसका शव रखकर वहां से चले गए, लेकिन रात को 10 बजे के बाद बाद एक बाबा के साथ वापस पहुंचे और शव को बाहर निकालने की जिद करने लगे।

25

परिजनों के साथ अस्पताल के मुर्दाघर आया बाबा बार-बार शव को बाहर निकालने की जिद कर रहा था। वह खुद को महाकाली का रूप बता रहा था। कहता मां काली की कृपा से उसे में यूं मिनटों में जिंदा कर दूंगा। बस एक बार उसे शब गृह से बाहर तो निकालो। बाबा मृतक के परिजिनों के सामने दावा कर रहा था,  शव को बाहर लेकर आओ, तुम गलती नहीं करो। 
 

35

बता दें कि बाबा के अंधविश्वास में मृतक के परिजन भी इस कदर अंधे हो चुके थे कि वह मुर्दाघर के सामने खड़े होकर पुलिसवालों से जिद करने लगे की हमारे शव को बाहर निकालो वह जिंदा होने वाला है।  पुलिस और अस्पतालकर्मियों से शव को निकलने को लेकर हंगामा भी किया। जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो बाबा आक्रोश में आ गया और शव गृह का दरवाजा तोड़ने लगा। पुलिस खड़े-खड़े बाबा का तमाशा देखती रही।

45

बता दें कि बाबा पुलिसकर्मियो को भी धमकी देने लगा। बोला-अगर दरवाजा नहीं खोला तो तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी। देख लेना इसका अंजाम बहुत बुरा होगा और सभी को भुगतना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर तांत्रिक का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आखिर में पुलिस को बाबा की जिद माननी पड़ी।
 

55

बताया जाता है कि परिजनों की जिद के आगे मजबूर होकर पुलिसवालों ने कुछ देर के लिए शव गृह का दरवाजा खोल दिया। लेकिन सिर्फ शव देखने के लिए, मृतक की बहन ने शव को देखा, लेकिन वह चाह रही थी कि शव को बाहर निकाला जाए, ताकि बाबा उसे जीवित कर सके। लेकिन पुलिस ने फिर सबको घर की तरफ खदेड़ दिया।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories