इस कातिल बीवी से मिलिए: पति को सब्जी की तरह काट दिया, धड़ घर में गाड़ा तो हाथ-पैर और खोपड़ी का किया डरावना हाल

इंदौर, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी से अपनी पहचान वाले इंदौर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति को इस तरह बेरहमी से मौत के घाट उतारा की जिसे जान पुलिस अफसर भी शॉक्ड रह गए। महिला ने पहले तो अपने एक दोस्त की मदद से पति को गला घोंटकर मार डाला। फिर लाश को घर में दफना दी। हद तो तब हो गई जब युवती ने पति का सिर धड़ और हाथ-पैर काटकर अलग-अलग ठिकाने लगाए। पढ़िए कातिल बीवी की खौफनाक कहानी, जिसके राज उसके बेटे ने खोले...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 9:12 AM IST / Updated: Feb 25 2022, 02:48 PM IST
15
इस कातिल बीवी से मिलिए: पति को सब्जी की तरह काट दिया, धड़ घर में गाड़ा तो हाथ-पैर और खोपड़ी का किया डरावना हाल

बेटे ने दोस्तों को बताई मां की खौफनाक कहानी
दरअसल, इस खौफनाक वारादात इसी महीने की 5 फरवरी को अंजाम दिया गया था। लेकिन इस मामले में शुक्रवार शाम पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसका खुलासा उस  वक्त हुआ जब आरोपी महिला के 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों के सामने मां की करतूतों को उगल दिया। उसने दारू पार्टी के दौरान अपने दोस्तों को बताया कि मेरी मम्मी ने पापा की हत्या कर बाथरूम में गाड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही गुरुवार को सुनीता नाम कि महिला को हिरासत में ले लिया। जिसने दोस्त रिजवान के साम मिलकर अपने पति बबलू की हत्या की है। 

25

कहीं खोपड़ी तो कहीं फेंके हाथ-पैर
मामले की जांच कर रहे TI राजेन्द्र सोनी ने बताया कि जब हमने सूचना मिलने पर महिला की बाथरूम में खुदाई शुरू की तो वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने शव को गाड़ने की दूसरी जगह बताई। फिर वहां जेसीबी से करीब 6 फीट खुदाई की गई तो मृतक का धड़ अकेला बोरी में बंद मिला। उसके उसके हाथ-पैर और गर्दन नहीं थे। महिला ने बताया कि उसने सिर धड़ और हाथ-पैर काटकर अलग-अलग फेंके हैं। जिनकी तलाश चल रही है।
 

35

जानिए क्या है पूरा मामला..जिसके चलते हुआ ये खौफनाक क्राइम
जांच में सामने आया है कि मृतक बबलू नशे में आए दिन अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करता था। जिससे वह तंग आ चुकी थी। इसी बीच उसकी दोस्त रिजवान से हो गई। बताया जाता है कि दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे। इसलिए वह बबूल को रास्ते से हटाना चाहते थे। दोनों योजना बनाकर 5 फरवरी की रात खाने के वक्त दाल में जहर मिलकार दिया। जिससे बबूल बेसुध हो गया और पत्नी ने दोस्त की मदद से उसकी हत्या कर दी। फिर दो दिन बाद महिला थानें पहुंची और पति को गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई।

45

पड़सियों ने बताई ये कहानी
पुलिस ने बताया की पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनीता कुछ दिन पहले ही उमरीखेड़ा कांकड में रहने आई थी। इससे पहले वह गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी। जब उसके घर पर खुदाई का काम भी चल रहा था तो पड़ोसियों ने पूछा क्या हो रहा तो उसने कहा कि बाथरूम बनवा रहे हैं।

55

महिला नहीं बता रही अपने दोस्त का पता
बता दें कि पुलिस अभी आरोपी महिला के दोस्त रिजवान की तलाश कर रही है। उसने अभी तक पूछताछ में अपने दोस्त का पता नहीं बताया है। वह बार-बार अपने बयान बदल रही है। सुनीता और उसके बीच संबंध होने की बात भी सामने आई है। लेकिन इस बारे में उसने अभी तक कुछ नहीं बोला है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos