दरअसल, इस खौफनाक वारादात को सुनीता नाम की महिला 5 फरवरी को अंजाम दिया गया था। जिसने अपने पति और ट्रक चालक कृष्णा उर्फ बबलू की गला दबाकर हत्य करवा दी थी। जांच में सामने आया है कि इस काम में महिला के बेटे ने भी साथ दिया था। हत्या के बाद महिला ने दो कसाइयों को बुलाया, जिनके नाम रिजवान और भय्यू हैं, यह दोनों युवक महिला के प्रेमी भी बताए जा रहे हैं। जिनके साथ मिलकर उसने पति के शव के 7 टुकड़े कराए थे। टुकड़े करने के बाद आरोपियों ने धड़ को घर के पास दफनाया और हाथ-पैर जंगल में फेंक दिए थे।