Published : Jun 13, 2020, 05:09 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 05:19 PM IST
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिल से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक मिट्टी की खदान धंसने 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खदान में अभी करीब आधा दर्जन मजदूर के फंसे होने की खबर है। हादसे की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है।
दरअसल, यह हादसा शनिवार को शहडोल जिल के पपरेडी गांव में हुआ है। खदान में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुला ली गई है। वहीं कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं।
25
स्थानीय लोगों ने बताया कि खदान में छुई यानी सफेद मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान खदान की मिट्टी धंसने लगी और लोग चीखने लगे। देखते ही देखते उस जगह काम कर रहे दर्जनों लोग खदान में समा गए।
35
हादसे के वक्त घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लोगों को समझाना मुश्किल था कि कौन बचा और कौन उस मिट्टी के साथ खदान से बाहर निकाला गया।
45
मौके पर जेसीबी की मदद से खदान की मिट्टी हटाई जा रही है। अभी तक 6 शव निकाले जा चुके हैं।
55
घटना स्थल पर एक मजदूर के शव को उठाता हुआ एक युवक।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।