पितृ पक्ष में खौफनाक घटना: बेटों ने बुजुर्ग पिता की हत्या, बीच सड़क मारीं गोलियां..एक भाई को भी मार डाला

Published : Oct 02, 2021, 05:38 PM ISTUpdated : Oct 02, 2021, 05:44 PM IST

भिंड (मध्य प्रदेश). श्राद्ध पक्ष चला रहा है, जहां लोग अपने पूर्वजों और पितरों की पूजा कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड में एक ऐसी चौंकाने देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे देख हर किसी का कलेजा कांप गया। जहां दो निर्दयी बेटों ने अपने पिता को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियां मारीं। हैवान कपूतों ने बुजुर्ग बाप को दिन दहाड़े बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए राक्षस बेटों की यह खौफनाक करतूत...

PREV
14
पितृ पक्ष में खौफनाक घटना: बेटों ने बुजुर्ग पिता की हत्या, बीच सड़क मारीं गोलियां..एक भाई को भी मार डाला

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात सुरपुरा थाना इलाके के रमा गांव की है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते दोनों बेटे संजय और धर्मवीर ने अपने पिता अतिबल सिंह यादव की हत्या कर दी। हत्या की वजह के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

24

बता दें कि आरोपी बेटों ने करीब 10 साल पहले अपने एक भाई को भी जहर देकर मार दिया था। जिसके चलते पिता दोनों से नाराज रहते थे। इतना ही नहीं दोनों को संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। इस बात से वह पिता से खफा थे और उनकी हत्या की साजिश रच डाली।

34

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अतबल सिंह शनिवार सुबहअपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी उनके दोनों बेटे अपने दो साथियों के साथ वहां पर आ गए। पहले तो उन्होंने पिता को जमकर गालियां दी। इसके बाद वह बुजुर्ग को घसीटते हुए घर से बीच सड़क पर ले गए। जहां दौड़ा-दौड़ाकर 4 गोलियां मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।

44

घटना के बाद जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौक पर पहुंचे। वहीं फॉरेंसिंक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिंक टीम के दीरे से आने तक बुजुर्ग का शव यू हीं सड़क पर पड़ा रहा। वहीं मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम से मचा हाहाकार: एक ही परिवार के 4 लोगों की काट दी गर्दन, खौफनाक मंजर देख भागे लोग


यह भी पढ़ें-किसानों का हल्ला बोल: हरियाणा में CM आवास पर ट्रालियां भरकर पहुंचे, तोड़े बैरिकेड और दिया अल्टीमेटम

Recommended Stories