भोपाल. (मध्य प्रदेश). 36 साल पहले भोपाल गैस कांड की उस काली रात को शायद ही कोई भूल पाएगा। जहां अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के प्लांट नंबर सी के टैंक नंबर 610 से लीक हुई मिथाइल आइसोसाइनेट गैस की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई और कई परिवार देखते ही देखते तबाह हो गए। मंजर इतना भयावह था कि लाशें ढोने के लिए गाड़ियां छोटी पड़ गईं और अस्पताल में लोगों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची। साथ ही कफन भी कम पड़ गए। त्रासदी की 36वीं बरसी पर 10 तस्वीरों में देखिए कैसे जिंदगी भर का दर्द दे गई गैस...इन फोटोज को सीनियर फोटोग्राफर कमलेश जैमिनी ने अपने कैमरे में कैद किया था...