झाबुआ. मध्य प्रदेश में महिला से अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जहां युवती को प्रेम-प्रसंग के चलते उसको तालीबानी सजा दी गई। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सजा के तौर पर महिला को अपने पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाना पड़ा। आगे-आगे वह रोती हुए चलती रही थी और उसके पीछे गांववाले उसे पीटते हुए जा रहे थे।
दरअसल, मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना झाबुआ जिले के छापरी रणवास गांव की है। कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी रविवार को गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे। उनके साथ पास के गांव का एक युवक भी देहाड़ी करता था। ऐसे में पति को शक हुआ कि इसी युवक से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह बात उसने अपने घरवालों और गांव के लोगों को बताई, जहां उसको इस तरह की सजा दी गई।
24
मामले की सूचना मिलते ही पारा चौकी प्रभारी केशरसिंह पांडव मौके पर पहुंचे और महिला के बयान के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार की है। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो संज्ञान लेते हुए पुलिस गांव में पहुंची।
34
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हमारी शादी को करीब 7 साल बीत चुके हैं, हमारे तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद भी पति मुझपर शक करता है और आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है।
44
हालांकि इस मामले में गांववालों का कहना है कि महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। पता चलने पर पति उसे गांव लेकर आया था। जहां गांववालों ने महिला को पति को कंधे पर बिठाकर पूरे गांव के चक्कर लगाने की सजा सुनाई थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।