दरअसल, मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना झाबुआ जिले के छापरी रणवास गांव की है। कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी रविवार को गुजरात से मजदूरी कर लौटे थे। उनके साथ पास के गांव का एक युवक भी देहाड़ी करता था। ऐसे में पति को शक हुआ कि इसी युवक से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह बात उसने अपने घरवालों और गांव के लोगों को बताई, जहां उसको इस तरह की सजा दी गई।