मंदिर के पुजारी आनंद शंकर व्यास ने बताया इस बार दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, इंदौर में रहने वाली बहनों ने अपने बप्पा के लिए राखी भेज दी हैं। वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली उषा व मीना सिंघड़ व न्यूयार्क में रह रहीं पुष्पेंद्र कौर कोरोना के चलते राखी नहीं भेज सकी हैं। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग ही हमारी तरफ से उज्जैन से ही राखी खरीदकर भगवान को बांध देना।