यहां रक्षाबंधन पर गणेश जी की कलाई पर बांधी जाएगी राफेल वाली राखी, जो होगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी

उज्जैन (मध्य प्रदेश). आज से दो दिन बाद पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसके लिए लोगों ने खासी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस बार के रक्षाबंधन में लड़ाकू विमान राफेल की धूम भी देखनो को मिलेगी। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बडे गणेशजी के मंदिर में इस बार रक्षाबंधन पर "राफेल" की राखी बांधी जाएगी। जब बप्पा की कलाई पर यह राखी बांधी जाएगी तो इस स्पेशल राखी में राफेल विमान की फोटो भी लगी होगी।  जो की इस तरह की दुनिया की सबसे बड़ी राखी होगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2020 8:07 AM IST

14
यहां रक्षाबंधन पर गणेश जी की कलाई पर बांधी जाएगी राफेल वाली राखी, जो होगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी


दरअसल, उज्जैन बडे गणेशजी को हर साल 51 फीट की राखी बांधी जाती है। जहां दुनियाभर से बहन भगवान गजानन को राखी पोस्ट करती हैं। इस बार भी हजारों की संख्या में राखी आ  गई हैं। जिसमें कुछ सोने की तो कुछ चांदी की हैं।

24

गणेश जी को राखी बांधने के पीछे मान्यता है कि जिन बहनों के भाई नहीं होते वह भगवान गजानन को ही अपना भाई मानती हैं। इसलिए वह रक्षाबंधन के दिन स्पेशल राखी गणेश जी के लिए भेजती हैं।

34


 इस बार खास यह है कि इस राखी में अखंड भारत का नक्शा होगा और उसमें राफेल लड़ाकू विमान वाली राखी बांधी जाएगी। रक्षाबंधन के दिन दोपहर में 12 बजे शुभ मुहूर्त में राष्ट्र रक्षा की कामना के साथ यहां अनुष्ठान होगा और फिर बप्पा को यह राखी बांधी जाएगी। 

44

मंदिर के पुजारी आनंद शंकर व्यास ने बताया इस बार दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, इंदौर में रहने वाली बहनों ने अपने बप्पा के लिए राखी भेज दी हैं। वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली उषा व मीना सिंघड़ व न्यूयार्क में रह रहीं पुष्पेंद्र कौर कोरोना के चलते राखी नहीं भेज सकी हैं। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग ही हमारी तरफ से उज्जैन से ही राखी खरीदकर भगवान को बांध देना।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos