निक आस्ट्रेलिया के ख्यात मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इसके अलावा वे एथलीट भी हैं। निक जब 10 साल के थे, तब अपनी इस विकृति के चलते उन्हें एक बार सुसाइड का ख्याल आया था। उस समय वे मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे। हालांकि मां के प्यार और सपोर्ट ने उन्हें हौसला दिया। जब निक 17 साल के थे, तब उन्होंने अपने स्कूल में आयोजिक पब्लिक स्पीकिंग के किसी आयोजन में हिस्सा लिया था। वे इतना अच्छा बोले कि लोग उनसे प्रभावित हो गए।