भोपाल : मध्यप्रदेश (madhya pradesh)की राजधानी भोपाल (bhopal)में 'घर की इज्जत' के लिए एक अनोखी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे 'लोटा दौड़' नाम दिया गया। फांडा गांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी बहुओं को सबक सिखाने के लिए उनकी सांस ने लोटा में पानी भरकर दौड़ लगाई। 100 मीटर की इस दौड़ प्रतियोगिता में 18 सासों ने हिस्सा लिया। इनमें से विजेता को उनकी ही बहू ने सम्मानित भी किया। आयोजन की खूब चर्चा हो रही है। इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने आसपास के गांव को लोग भी पहुंचे। सबने प्रशासन के इस आयोजन के पीछे की मंशा को लेकर तारीफ की। देखिए समाज को बदलने की प्रेरणा देने वाली तस्वीरें..