फांडा गांव के कई घर ऐसे हैं, जहां शौचालय तो है, बावजूद इसके बहुएं शौच के लिए बाहर जा रहीं हैं। पंचायत खुले में शौच मुक्त (odf)भी हो चुका है। फिर भी कुछ महिलाएं नहीं मान रही। ऐसी महिलाओं के लिए उनकी सास हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर 100 मीटर तक दौड़ीं।