इन सुविधाओं में घर में गेट, पंखा जैसी सुविधाएं थी। बुद्धराम के घर के आसपास की सफाई करा दी गई। राज्यपाल के जाने के अगले दिन 25 अगस्त को प्रशासन ने बुद्धराम के घर में लगा हुआ पंखा, गेट निकलवा लिया और राज्यपाल के कार्यक्रम में जो सफाई कराई गई थी, उसकी मजदूरी का 14 हजार का बिल उसे थमाकर जल्द भरने के लिए कहा गया।