नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ
ऐसी ही एक और तस्वीर उत्तर प्रदेश से निकलकर नवंबर में सामने आई। जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हुई। तस्वीर थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की। पीएम मोदी 56वें डीजीपी आईजी सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान 21 नवंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की, जिसमें पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में टहलते नजर आए। सीएम ने अपने सोशल अकाउंट पर इस तस्वीर के साथ लिखा - हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है। जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हुई।