पी. मुरलीधर राव
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) नवंबर में राज्य के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि भाजपा कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी SC, ST और OBC की पार्टी, ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं? इस पर मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी जेब में ब्राह्मण है, मेरी जेब में बनिया है। प्रश्न पूछा है, तो जवाब सुनिए... मेरे वोट बैंक में, मेरे कार्यकर्ताओं में और मेरे नेताओं में ब्राह्मण रहा है तो ब्राह्मण पार्टी कहा गया, जब बनिया रहा तो वो हो गई।