साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में तपस्या की 23वीं रैंक आई थी। तपस्या का कहना है कि मैं पूरे परिवार के साथ रहती हूं। खासतौर पर पापा मेरे काफी करीब हैं। तपस्या ने बताया कि गर्वित गंगवार के रूप में उन्हें एक ऐसा परिवार मिला, जिन्हें मेरी ये बातें सही लगती हैं। एक बार और भी है कि हमेशा लड़कियों से ही सवाल होते हैं, लड़कों से क्यों नहीं? इसलिए कई चीजें ऐसी हैं जो ठीक नहीं लगती हैं।