पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, फिर खुद छोड़ गई दुनिया..500 फीट गहरी खाई में मिली मौत

Published : Nov 06, 2020, 05:34 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां करवा चौथ पर एक महिला ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा। रात को चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथ से पीनी पीकर उपवास खोला। लेकिन यह करवा चौथ उसकी जिंदगी का आखिरी था। क्योंकि इसके अगले दिन उसकी एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पति रात में बिताए उसके साथ पल को याद करके बिलख रहा है। वह बार-बार यही कह रहा है कि उसे नहीं पता था कि मेरी लंबी उम्र की कामना करते-करते उसकी उम्र खत्म हो जाएगी।  

PREV
15
पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, फिर खुद छोड़ गई दुनिया..500 फीट गहरी खाई में मिली मौत

दरअसल, यह हृदय विदारक घटना महू के पास स्थित जाम दरवाजे पर गुरुवार शाम में घटी। जहां विकास अपनी पत्नी नीतू बाहेती और बेटी वैष्णवी के साथ इंदौर से महेश्वर जा रहे थे। उनको रास्ते में जहां भी खूबसूरत लोकेशन दिखे फोटो खींचने के लिए रुक जाते थे। वह महू-मंडलेश्वर मार्ग फोटो खींचने के लिए रुके थे। जहां 35 साल की पत्नी नीतू एक खाई के किनारे पर अपने पति की फोटो खींच रही थी, इसी दौरान उसका एक पैर फिसल गया और वह  500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

25

पति विकास बिलखते हुए पत्नी को निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन नहीं निकाल सका। फिर उसने पुलिस को हादसे की सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 4 घंटे बाद महिला के शव को रस्सी और बांस से बांधकर खाई से बाहर निकाला गया। लेकिन देरी निकालने के चक्कर में युवती की मौत हो गई।
 

35

पुलिस को मामले की सूचना देते हुए पति विकास ने बताया कि वह एक  टैक्स कंसल्टेंट जो शेयर ब्रोकिंग का काम करता है। उसने बताया कि मृतक नीतू को फोटो खींचने का बहुत शौक था, वह कहती थी कि फोटो अच्छी होनी चाहिए ताकि कभी भी इनको देखकर यादें और अच्छी हो जाएं। बुधवार दोपहर को भी नीतू फोटो लेने की जिद कर रही थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि उसकी यह जिद जिंदगी ही खत्म कर देगी।

45


मामले की जांच कर रहे  मंडलेश्वर थाना प्रभारी संतोष सिसौदिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंडलेश्वर भेजा गया है। वहीं महू अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि अगर महिला को समय से निकाल लिया जाता तो शायद जान बच सकती थी। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि गांववालों की मदद से किस तरह खाई से शव को बाहर लाया जा रहा है।

55

पुलिस और स्थानीय लोगों को जंगली रास्ता होने से शव को ऊपर लाने में काफी दिक्कत हुई।
 

Recommended Stories