दरअसल, यह हृदय विदारक घटना महू के पास स्थित जाम दरवाजे पर गुरुवार शाम में घटी। जहां विकास अपनी पत्नी नीतू बाहेती और बेटी वैष्णवी के साथ इंदौर से महेश्वर जा रहे थे। उनको रास्ते में जहां भी खूबसूरत लोकेशन दिखे फोटो खींचने के लिए रुक जाते थे। वह महू-मंडलेश्वर मार्ग फोटो खींचने के लिए रुके थे। जहां 35 साल की पत्नी नीतू एक खाई के किनारे पर अपने पति की फोटो खींच रही थी, इसी दौरान उसका एक पैर फिसल गया और वह 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।