विदिशा, मध्य प्रदेश. यहां के एक गांव में मौजूद दशकों पुराना पेड़ कौतुहल का विषय बना हुआ है। 2 महीने पहले यहां आई तेज आंधी में यह बूढ़ा और कमजोर पेड़ गिर गया था। लेकिन पिछले दिनों यह अचानक सीधा खड़ा हो गया। इसके बाद वहां लोगों की जमघट जुटने लगा। प्रशासन ने एक तकनीकी टीम वहां पहुंचाई। उनका मानना है कि यह एक भौतिक घटना है। संभवत: उसकी डालियां कटने से जड़ों का वजन कम हो गया होगा, जिससे वो सीधा हो गया। यानी तनों का भार एक तरफ होने से झुका हुआ पेड़ तनकर सीधा हो गया। इस बीच लोगों को वहां जाने से रोकने प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, कोरोना के मद्देनजर भी यह निर्णय सुनना पड़ा है। यह पेड़ विदिशा जिले के छपारा गांव स्थित देवी माता मंदिर परिसर में लगा हुआ है। पढ़िए क्या है पूरा मामला..