मौत इतनी स्पीड में आई कि पलभर में नदी में समा गया बच्चा, पास खड़े घरवाले भी उसको जिंदा नहीं बचा सके

Published : Jul 07, 2020, 04:38 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:23 PM IST

गुना. बारिश के शुरू होते लोगों के डूबने की खबरें भी सामने आने लगती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में देखने को मिला, जहां एक नाबालिग नदी के तेज बहते हुए मौत के मुंह में समा गया। हद तो तब हो गई जब मासूम डूबता रहा और लोग नदी किनारे खड़े-खड़े उसका वीडियो बनाते रहे। 

PREV
14
मौत इतनी स्पीड में आई कि पलभर में नदी में समा गया बच्चा, पास खड़े घरवाले भी उसको जिंदा नहीं बचा सके

 पानी में छटपटाता रहा मासूम, लेकिन हार गया जिंदगी
दरअसल, यह घटना राजगढ़ जिले के सुठलिया गांव की पार्वती नदी में सोमवार शाम 4 बजे हुआ। जहां 15 साल का रामस्वरूप नाम का लड़का घोघरा घाट पर खड़ा था, अचानक नदी का तेज बहाव आ गया और वह देखते ही देखते डूबने लगा। बच्चे ने अपनी जान बचाने के लिए काफी देर तक पानी में छटपटाता रहा, लेकिन जिंदा नहीं बच सका।

24

एक दिन बाद मिली बच्चे की लाश
 वह अपनी बुआ के घर हुई कथा के भंडारे में भोजन करके लौट रहा था, तभी सोमवार शाम करीब 4 बजे से हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची होमगार्ड के गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस की टीम किशोर को तलाश करती रही। किशोर का शव मंगलवार दोपहर में मिला है।

34

पलभर में डूब गया बच्चा, पास खड़े घरवाले भी नहीं बचा सके
 यह बच्चा टांडी गांव का रहने वाला था, वह गुरुपूर्णिमा के मौके पर अपनी बुआ के घर हुई कथा के भंडारे में भोजन करके लौट रहा था। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे, वह बाइक को लेकर नदी पार कर रहे थे, जबकि बच्चा भी पीछे-पीछे चल रहा था। पलभर में पानी का इतना तेज बहाव आया कि वह डूब गया। हालांकि बाकी के उसके परिजन बाइक सहित सुरक्षित निकल गए। 

44

पूरी रात चली बच्ची की खोजबीन
परिजनों की चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों को लेकर नदी पर पहुंची। पूरी रात बच्चे की खोजबीन चली, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

Recommended Stories