महाकाल लोक में लगे पौथे हैदराबाद से मंगवाए गए
इस महाकाल लोक में शमी, बेलपत्र, नीम, पीपल, रुद्राक्ष और वटवृक्ष भी रोपे गए हैं। यह विशेष पौधे हैदराबाद से मंगाए गए थे। महाकाल लोक के बनने के बाद यह एकमात्र ऐसा मंदिर हैं जहां श्रद्धालु दर्शन के साथ शिव से जुड़ी हर कहानी जान सकते हैं। यही कारण है कि इसे कहानी के अनुसार डिजाइन किया गया है।