पुलिस ने बताया कि चारों बच्चों के कुल्हाड़ी से बुरी तरह काटा गया है। मृतक बच्चों की पहचान सरिता (12), रावल (11), अनिल (8) और सुमन (3) के रूप में हुई। काफी दिनों से यह चारों बच्चे अकेले घर में रह रहे थे। इनके माता पता अपने पैतृक स्थान खरगोन-मध्यप्रदेश गए थे।