बता दें कि जी.एल. त्रिवेदी के बेटे उपेंद्र त्रिवेदी की 7 जून 2017 को शिवानी शर्मा के साथ हुआ था। लेकिन विधाता को शायद कुछ और ही मंजूर था, इसलिए महज 17 महीने में उपेंद्र की हार्टअटैक से मौत हो गई। हम सफर के जाने के बाद से शिवानी अक्सर उदास रहने लगी थी।