Published : Nov 20, 2019, 01:49 PM ISTUpdated : Nov 20, 2019, 01:53 PM IST
इंदौर. (मध्य प्रदेश). इंदौर शहर में इस समय एक मैनेजमेंट छात्रा शुभी जैन की चर्चा हर कोई कर रहा है। वह डांस करते हुए लोगों को ट्रैफिक रूल्स के लिए जागरुक कर रही है। लोग उसकी स्टाइल और अनोखे अंदाज पर इस कदर फिदा हैं कि वह जहां भी खड़ी होती है लोगों की वहां भीड़ लग जाती है। सोशल मीडिया पर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शुभी जैन पुणे के सिम्बॉयसिस कॉलेज की स्टूडेंट हैं। वह वहां से मैनेजमेंट (MBA) की पढ़ाई कर रहीं हैं।
25
शुभी मूल रुप से एमपी के बीना शहर की रहने वाली हैं। वह फिलहाल 10 की छुट्टी पर इंदौर शहर के लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए आई हैं।
35
शुभी सड़क पर लोगों को हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की सलाह देती हैं। वह हेलमेट पहनकर चलने वालों को देती हैं धन्यवाद, तो नियम तोड़ने वालों को प्यार भरे अंदाज में समझाती हैं।
45
शुभी जैन, इंदौर पुलिस के साथ वॉलंटियर की तरह काम कर रहीं।
55
शुभी के बेहतर काम को देखकर इंदौर के एडीजी वरुण कपूर उनको सम्मानित भी कर चुके हैं। शुभी का कहना है कि इसके पीछे उनका सिर्फ़ एक उद्देश्य है कि लोग ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।