महाकाल लोक का उद्घाटन करके मंत्रमुग्ध हुए मोदी...शिव संसार का दर्शन कराने खुद 'शिव' बने PM के गाइड

Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया। पीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षा सूत्र (कलावे) से बनाए गए 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का प्रतीकात्मक अनावरण कर महाकाल लोक का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। महाकाल लोक का उद्घाटन करते समय पीएम मोदी जहां मंत्रमुग्ध नजर आए, वहीं उन्हें शिव संसार का दर्शन कराने के लिए खुद 'शिव'राज उनके गाइड बने। 

Ganesh Mishra | Published : Oct 11, 2022 2:16 PM IST / Updated: Oct 11 2022, 08:30 PM IST
110
महाकाल लोक का उद्घाटन करके मंत्रमुग्ध हुए मोदी...शिव संसार का दर्शन कराने खुद 'शिव' बने PM के गाइड

महाकाल लोक का उद्घाटन करते समय पीएम मोदी जहां मंत्रमुग्ध नजर आए, वहीं उन्हें शिव संसार का दर्शन कराने के लिए खुद 'शिव'राज उनके गाइड बने। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और शिवराज ने बैटरी वाली गाड़ी से महाकाल लोक का भ्रमण किया।  

210

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी और शिवराज ने बैटरी वाली गाड़ी से महाकाल लोक का भ्रमण किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद पीएम मोदी को महाकाल लोक के बारे में गाइड करते नजर आए।

310

रक्षासूत्र से बनाए गए 16 फीट ऊंचे शिवलिंग को लेकर विद्वानों का कहना है कि रक्षा शुभता का प्रतीक है। यह सुरक्षा का कारक है और धर्म में एकाग्रता को बढ़ाता है। इसका लाल रंग अशुभता हटाता है, पीला ज्ञान वृद्धि करता है। हरा रंग समृद्धि देता है, नीला मानसिक अवसाद को दूर करता है।

410

इसी तरह शिवलिंग की 16 फीट की ऊंचाई वास्तु शास्त्र से संबंधित है। 11 फीट, 13 फीट, 16 फीट के शिवलिंग शुभ माने जाते हैं। यह एक तरह से ऊर्ध्वगामी शिवलिंग है, जो धर्म को बढ़ाता है।

510

महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद साधु-संतों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ थे।

610

बाद में पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान बैटरी वाली गाड़ी में बैठे और पूरे महाकाल लोक का भ्रमण किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गाइड की तरह पीएम को कॉरिडोर से जुड़ी हर एक जानकारी दी।

710

महाकाल लोक का उद्घाटन होने के बाद झारखंड से आए लोक कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी। इस दौरान रोशनी में नहाया कॉरिडोर देखते ही बन रहा था।

810

इससे पहले मोदी ने महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में बैठकर महाकाल की पूजा-अर्चना की। साथ ही कुछ देर जप करने के बाद आरती उतारी और शिवजी का आशीर्वाद लिया।

910

बता दें कि 900 मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैले महाकाल लोक को बनाने के लिए करीब 856 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने दिसंबर, 2021 में काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया था।

1010

महाकाल लोक में भक्तों को नीलकंठ महादेव, सती के शव के साथ शिव, कैलाश पर शिव, यम संवार, गजासुर संहार, आदि योगी शिव, योगेश्वर अवतार, त्रिवेणी प्लाजा पर शिव, शक्ति और श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं, कैलाश पर रावण की प्रतिमाएं शिव की महिमा का गुणगान करती दिखेंगी।

ये भी देखें : 

Mahakal Lok: काशी कॉरिडोर से 9 गुना बड़ा है महाकाल लोक, अंधेरा होते ही सोने की तरह दमकेगा 900 M लंबा गलियारा

10 PHOTOS: दिन के उजाले में देखिए 'महाकाल लोक' की भव्यता, कुछ घंटों बाद 40 देशों की जनता देखेगी LIVE

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos