एक भावुक तस्वीर जयपुर से सामने आई है, यह बच्ची चार साल की अनिका है, जो अब इस दुनिया में नहीं रही, शनिवार को उसने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। मासूम को बचाने के लिए उसकी मां लक्ष्मी आखिरी जिंदगी तक लड़ती रही, लेकिन वह अपने कलेजे के टुकड़े को नहीं बचा पाई। दरअसल, अनिका कोरोना पॉजिटिव थी, अपनी बेटी को बचाने के लिए महिला भी कोरोना वॉर्ड में 14 दिन तक साथ रही, फिर भी उसकी सांसे थम गईं।