इंदौर ( मध्य प्रदेश). आज मदर्स डे है, हर साल लोग इस दि दिन को स्पेशल बनाने के लिए कुछ खास करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार मदर्स डे कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच मनाया जा रहा है। लॉकडाउन के कारण कई लोग अपनीं मां से नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में आपके अंदर मां की ममता का एहसास जगाने के लिए गूगल ने खास डूडल बनाया है। शायद यह फर्स्ट वर्ल्ड वॉर और सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद तीसरा मौका है, जब पूरी दुनियाभर की सभी मां सबसे ज्यादा डरी और सहमीं हुई हैं। लेकिन इसके बाद भी वह कोरोना के खौफ से अपने बच्चों के निकालकर सही सलामत बचा लाईं। आज हम आपको देश की कुछ मांएं के बारे में बताने जा रहे हैं जो, इस मुश्किल वक्त में सबसे मजबूत साबित हुई हैं। जहां कोरोना से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहां यह मांएं बच्चों की ताकत बनकर लड़ीं।