भोपाल. मध्यप्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव (panchyat Chunav) और नगरीय निकाय चुनावों (urban body elections) के लिए प्रचार चल रहा है। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होते हैं। जिस कारण से यहां कैंडिडेट्स को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिए जाते हैं। ये कैंडिडेट्स अलग-अलग तरह से प्रचार भी कर रहे हैं। चुनाव के बीच कुछ कैंडिडेट्स के प्रचार करने का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है तो कुछ के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। कोई कैंडिडेट लोगों को चश्मा बांट रहा है तो कोई कैंडिडेट चुनाव जीतने के लिए लोगों के घर-घर जाकर दंडवत प्रणाम कर रहा है। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही फोटो दिखा रहे हैं जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।