दरअसल, हम जिस होनहार महिला सरपंच की बात कर रहे हैं उनका नाम है, भक्ति शर्मा, जिन्होंने भोपाल से 20 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ी अब्दुल्ला ग्राम पंचायत की साल 2015 में सरपंच का चुनाव जीता था। 25 साल की उम्र से सरपंच बन भक्ति ने अपने गांव को विकास के हर मामले में अव्वल बना दिया है। भक्ति ने इन पांच सालों में गांव का नक्शा बदल दिया। वहां आज हर वो एक सुविधा है जो एक मॉडल गांव में होनी चाहिए।