भोपाल. लंबे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchyat Election) कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को पंचायत चुनाव (MP Panchyat Election 2022) के दूसरे चरण के लिए राज्य के 49 जिलों में वोटिंग हुई। ज्यादातर इलाकों में शांतिपूर्व मतदान हुआ जबकि भिंड जिले के कई पोलिंग बूथ पर झड़प और फायरिंग की भी खबरें आईं। अपने गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में भी गजब का उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे थे। कहीं मंत्री ने लाइन में लग रहा वोट डाला तो कहीं पर बुजुर्गों के वोट डलवाने के लिए गोद में लेकर पहुंचे। आइए फोटो में देखते हैं अपने गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों कैसा उत्साह दिखाई दिया।
मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री विजयशाह ने लाइन में लगकर वोटिंग की। उन्होंने खंडवा जिले के खालवा ब्लाक के आशापुर के मतदान केंद्र क्रमांक तीन अपना वोट डाला।
27
अनुपपुर जिले के जैतहरी जनपद के डोंगरटोला ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान दो कैंडिडेट्स के समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान लाठी डंडे चले। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
37
भिंड जिले के कई पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबरें भी सामने आईं। भिंड जिले में पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की पत्नी जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान उन्हें पुलिस ने उनके ही घर में नजरबंद किया।
47
बुजुर्गों में भी वोटिंग के लिए गजब का उत्साह दिखाई दिया। शिवपुरी जिले में 106 साल के फौजी मान सिंह को वोटिंग कराने के लिए युवा मतदान केन्द्र तक लेकर आए। वहीं, जिले के पिछोर में बुजुर्ग महिला भी वोट डालने के लिए पहुंची।
57
गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया। लोग सुबह से ही मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने का इंतजार करते रहे। वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता।
67
गुना में वोटिंग के दौरान तेज बारिश भी हुई। बारिश के कारण राघोगढ़ के पगारा मतदान केंद्र खाली कर दिया गया। यहां भारी बारिश होने के बाद मतदान केन्द्र पहुंचे लोगों ने वोट किया।
77
वोटिंग करने में जहां पुरूषों में उत्साह दिखाई दिया। वहीं, महिलाओं में भी गजब का उत्साह था। गांव की सरकार चुनने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं।