ये हीरे मिले
आज जो हीरे मिले हैं, उनमें 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37सेंट, 74 सेंट, जैसी प्रमुख हीरे हैं। इनकी कीमत करीब करोड़ रुपए हो सकती है। हालांकि, इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी। जिस तरह आज ही जो हीरे मिले हैं उससे गरीब लोग खुश हैं, क्योंकि सभी हीरे किसी गरीब मजदूर या किसान को मिले हैं।