शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का शिवपुरी (Shivpuri) शहर चोरों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। यहां आए-दिन चैलेंजिंग वारदातें होती रहती हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती है। इस बार चोरों ने एक आईपीएस (IPS) की शादी को ही निशाना बना दिया है। यहां चोरों ने विवाह घर (नक्षत्र वाटिका) में घुसकर दुल्हन पक्ष के कमरों को निशाना बनाया और तीन कमरों को खंगाल ले गए। आरोप है कि चोर दुल्हन पक्ष के जेवर और कैश लेकर भागे हैं। सोमवार को नक्षत्र वाटिका में आईपीएस नरेंद्र सिंह रावत (Narendra Singh Rawat IPS) की शादी थी। इसमें रात 12 बजे चोर घुस आए और दुल्हन पक्ष के कमरों की तरफ चले गए। यहां से दुल्हन पक्ष की ज्वेलरी गायब कर दी। बताते हैं कि जिस समय स्टेज का प्रोग्राम चल रहा था, ठीक उसी समय चोरों ने कन्या पक्ष के रेस्ट रूम में घुसकर 3 कमरों में चोरी की। कन्या पक्ष का कैश और ज्वेलरी गायब है। आईए जानते हैं इस घटना के बारे में...