उज्जैन/ इंदौर। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (सीजेआई) एनवी रमना ने उज्जैन में पत्नी एन शिवमाला के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन किए और तड़के भस्मारती में हिस्सा लिया। उन्होंने नंदीगृह से भस्मआरती देखी और पुजारियों से मंदिर की परंपराओं, कोटि तीर्थ कुंड आदि पर चर्चा की और खीर का प्रसाद लिया। सीजेआई रमना शुक्रवार तड़के 4 बजे परिवार के साथ मंदिर पहुंच गए थे। आरती के बाद उन्होंने रुद्राभिषेक किया। वह महाकाल मंदिर परिसर में सुबह 4 से 6.30 बजे तक ढाई घंटे रुके। इससे पहले गुरुवार शाम भी ने उन्होंने परिवार समेत महाकाल की सायंकालीन आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी भी परिवार के साथ दर्शन करने आए थे। दोनों परिवारों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर कोविड प्रोटकॉल का पालन किया और नंदी हॉल और गर्भ गृह के द्वार पर खड़े होकर पूजा-अर्चना की। आईए, तस्वीरों में जानते हैं सीजेआई के दौरे में कैसे दिखी सादगी...