आशीष पुजारी ने बताया कि सीजेआई को महाकाल बाबा के प्रति आस्था है। उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। सुबह भस्म आरती में आए और बाबा का आशीर्वाद लिया। सीजेआई और जस्टिस क्षिप्रा के राम घाट, शक्तिपीठ हरिसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव और अन्य तीर्थ स्थल पर भी गए, जिसके बाद अल सुबह भस्म आरती में शामिल हुए। बाद में सुबह 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।