एक बार फिर से चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बॉर्डर पर वो लगातार हिंसा कर रहा है। 1962 के युद्ध में भी वो भारतीय सेना का पराक्रम देख चुका है। इस युद्ध में चीनी सेना के पीछे हटने के पीछे भारतीय सेना की बहादुरी रही। वहीं, यह भी माना जाता है कि दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर हुए तांत्रिक अनुष्ठान का भी असर हुआ।