पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला ढक्कन वाला कुआं पहुंची थी। यहां उसकी गाड़ी बंद हुई, तो उसने किसी से मदद ली थी। महिला ने उसे यह बच्चा अपनी भाभी का बताया था। महिला ने आगे जाकर गाड़ी का प्लग भी बदलवाया था, लेकिन गैराजवाले ने ध्यान नहीं दिया। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...