छतरपुर (मध्य प्रदेश). पूरे देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं तो हाजरों लोगों की मौत हो रही है। सरकार से लेकर प्रशासन तक कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। न दुकानों पर भीड़ लग रही है, ना ही गोले बनाए गए हैं। जैसे ही पुलिस की गाड़ी की आवाज आती है तो चालान कटने के डर से सारे नियमों का पालन होने लगता है। इसलिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अफसर ने लोगों को पकड़ने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। वह साइकिल पर चलकर कार्रवाई करने के लिए पहुंच रहे हैं। छोटी से छोटी गली में जाकर वह स्पॉट पर जाकर फाइन लगा रहे हैं।