यहां 5 हजार में मिल रहा लैपटॉप तो 500 में स्मार्ट फोन, खरीदने वालों की लग रही लाइन..लेकिन सावधान

Published : Jan 20, 2021, 01:22 PM IST

भोपाल, डिजिटल इंडिया में हर कोई अपने पास लेपटॉप और स्मार्ट फोन रखना चाहता है। लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी इनको खरीद नहीं सकता। इसी बीच राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 50 हजार का लेपटॉप महज 5 हाजर में मिल रहा है, तो 20 हजार का मोबाइल सिर्फ 500 या हजार में मिल रहा है। लेकिन इस बात की रखिए सावधानी...

PREV
15
यहां 5 हजार में मिल रहा लैपटॉप तो 500 में स्मार्ट फोन, खरीदने वालों की लग रही लाइन..लेकिन सावधान

दरअसल, भोपाल के बैरसिया रोड पर बने फुटपाथ पर लगने वाले मार्केट में इन दिनों खुले आम पुराने कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और दूसरा ई- वेस्ट बिक रहा है। इनको बेंचने वाले दुकानादों का कहना है कि वह यह ई- वेस्ट कबाड़ियों से माल खरीदते हैं। जिनमें यह चीजें शामिल होती हैं, जो कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल  चालू होते हैं उनको 500 से 5 हाजर तक बेच देते हैं। अगर इनमें कोई  गोल्ड और सिल्वर जैसी महंगी धातु और दूसरा सामान लगा होता है तो उसे निकाल लेते हैं।

25


 ई- वेस्ट में बिक रहे पुराने कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल को खरीदने वालों की इन दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रहती है। यहां से आने -जाने वाला हर सदस्य इनकी कीमत सुनकर एक जरुर दुकान पर जाता है। अगर उसके काम की कोई चीज दिखती है तो वह उसे खरीद लेता है।

35


 राज्यस्तरीय सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सदस्य इम्तियाज अली का कहना है कि यह ई-वेस्ट इस तरह नहीं बिकना चाहिए। इसको लेकर मैनेजमेंट रुल्स 2016 मार्च में बनाए गए हैं। मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर ही नहीं बल्कि बिजली उपकरण भी ई- वेस्ट माने जाते हैं। अगर कोई इनको खुले में बेचता है तो उसे एक साल की सजा और तीन लाख रुपए का जुर्माना भी हो सकता है। क्योंकि सरकार ने शहर में जगह जगह ई वेस्ट के कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। इन सेंटर पर कलेक्ट होने वाले ई- वेस्ट को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाता है और काम आने वाली  धातुओं को फिर से यूज किया जाता है।
 

45


ई-वेस्ट विशेषज्ञों का कहना है कि इस ई वेस्ट के कलेक्शन से लेकर निष्पादन तक में सतर्कता न रखी जाए तो इससे निकलने वाली गैसेस पर्यावरण दूषित करती हैं। इन गैसेस से करीब 32 तरह का कैंसर होने की संभावना होती है। इतना ही नहीं इनसे प्रजनन क्षमता भी घटती है। इसलिए इससे बचकर रहना चाहिए।
 

55

वहीं बीच सड़क पर पुराने मोबाइल और लेपटॉल को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सीनियर इंजीनियर एचएस मालवीय ने कहा कि कोई अनधिकृत रूप से ई- वेस्ट नहीं बेचा जा सकता है। क्योंकि इस पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है, जल्द ही अनधिकृत रूप से बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Stories