कौन है 11 साल का अवि शर्मा: जिससे PM Modi ने की बात, प्रतिभा देख प्रधानमंत्री रह गए दंग, कहा-कैसे कर लेते हो?

इंदौर (मध्य प्रदेश). मध्यप्रदेश के तीन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं से रूबरू हुए। इस अवसर पर पीएम सबसे पहले इंदौर निवासी 11 साल के अवि शर्मा से चर्चा की। जिनकी प्रतिभा को देखकर हर कोई दंग रह जाता है। वह बच्चे का हुनर देखकर हैरान थे। पढ़िए जब पीएम मोदी ने सुनाया खुद सुनाया 40 साल पुराना किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 9:06 AM IST
15
कौन है 11 साल का अवि शर्मा: जिससे PM Modi ने की बात, प्रतिभा देख प्रधानमंत्री रह गए दंग, कहा-कैसे कर लेते हो?

प्रधानमंत्री मोदी ने अवि शर्मा से बात करते हुए कहा-आप लेखक हैं, व्याख्यान देते हैं और आपने बालमुखी रामायण भी लिखी है। इतना काम कैसे कर लेते हो, बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया? इस पर अवि इस सवाल का अवि शर्मा ने गीता के श्लोक से जवाब दिया है। कहा- सब भगवान राम की कृपा के आशीर्वाद से हो पा रहा है। सब भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है।

25

पीएम ने पूछा रामायण के संबंध में लिखने का ख्याल आपको सबसे पहले कब और कैसे आया?, इसका जवाब देते हुए बच्चे ने कहा- इसकी प्रेरणास्त्रोत आप ही हैं। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान हम सभी बच्चे जब पूरी तरह से हताश हो गए थे, तब आपने टीवी पर रामायण प्रसारित करवाई। इस दौरान मैंने जब रामायण देखी तो मैं बहुत ज्यादा इंस्पायर हुआ। मुझे लगा कि हम बच्चे भगवान श्रीराम के चरित्र को भूलते जा रहे हैं। इसलिए हमने बालमुखी रामायण 250 छंदों में लिखी है।  इस दौरान अपनी किताब की कुछ पंक्तियां उन्होंने पीएम मोदी को भी सुनाई।

35

अवि से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा रामायण में वो कौन सा पात्र है, जो आपको बहुत ज्यादा प्रभावित करता है? अवि ने कहा- ऐसे तो सिर्फ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ही हमारे आदर्श हैं। एक आदर्श इंसान को कैसा होना चाहिए, ये हम भगवान श्रीराम से सीख सकते हैं।  उन्होंने दिखा दिया था कि धैर्य के साथ कैसे सभी को साथ लेकर चलते हैं। मेरे आदर्श भगवान श्रीराम ही हैं। इस पर पीएम बोले मध्य प्रदेश की माटी में ही कुछ खास बात है जो यहां से इतने ज्ञानी लोग निकलते हैं। 

45

बता दें कि पीएम मोदी ने अवि शर्मा की तारीफ भी की। उन्होंने एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से 45-50 साल पुरानी बात है। उमा भारती जब छोटी थीं, तब गुजरात में उनका कार्यक्रम था। हम भी उन्हें सुनने चले गए, उनकी धारा प्रवाह व्याख्यान सुनकर मैं हैरान रह गया। वो संस्कृत भी बोलतीं थीं। चौपाई भी बोलती थीं। मंच पर बचपन वाली हरकतें भी करती थीं। पीएम मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश में ताकत है, यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं।

55

अवि शर्मा मूलरुप से इंदार का रहने वाला 11 साल का बच्चा है। वह फिलहाल सातवीं क्लास में पढ़ता है। अवि की मां विनिता और उनके पिता का नाम अमित शर्मा है। जो कि बेटे के हर काम में बराबर साथ देते हैं। अवि मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह 120 छात्रों को वैदिक गणित पढ़ाता है।  अवि इतनी छोटी उम्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। इसके साथ ही अवि को राष्ट्रीय सायबर ओलंपियाड और अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड में जोनल पदक मिल चुके हैं। बालमुखी रामायण की प्रति अवि ने पीएम मोदी को भी भेजी है। अवि से इस दौरान कई महान लोग मुलाकात कर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos