बता दें कि पीएम मोदी ने अवि शर्मा की तारीफ भी की। उन्होंने एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से 45-50 साल पुरानी बात है। उमा भारती जब छोटी थीं, तब गुजरात में उनका कार्यक्रम था। हम भी उन्हें सुनने चले गए, उनकी धारा प्रवाह व्याख्यान सुनकर मैं हैरान रह गया। वो संस्कृत भी बोलतीं थीं। चौपाई भी बोलती थीं। मंच पर बचपन वाली हरकतें भी करती थीं। पीएम मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश में ताकत है, यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं।