हिंदूवादी संगठन को मिली 'गुप्त' सूचना कि होटल में कुछ तो गड़बड़ चल रही है, फिर देखिए कैसा हुआ गदर

भोपाल, मध्य प्रदेश. यहां के एक होटल में बुधवार रात हिंदूवादी संगठन ने जबर्दस्त हंगामा कर दिया। उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में बथर्ड पार्टी की आड़ में हुक्का लाउंज चलाया जा रहा है। संगठन से जुड़े तमाम लोग होटल में घुस गए और मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर पुलिस पहुंची और वहां मौजूद 20 से अधिक लड़के-लड़कियों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। इनमें कुछ नाबालिग बताए जाते हैं। मामला टीटी नगर स्थित जौहरी होटल का है। इस दौरान पुलिस और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। संगठन का आरोप है कि इस होटल में लव जिहाद चलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस इसे महज एक अफवाह बता रही है। पुलिस ने नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के हवाले कर दिया है। पढ़िए पूरी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 10:11 AM / Updated: Sep 04 2020, 09:31 PM IST
14
हिंदूवादी संगठन को मिली 'गुप्त' सूचना कि होटल में कुछ तो गड़बड़ चल रही है, फिर देखिए कैसा हुआ गदर

टीटीनगर सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने सूचना दी थी कि कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस को होटल में हुक्के मिले, इससे मामल संदिग्ध हो गया। पुलिस फॉरेसिंक से यह जांच करा रही है कि वहां मौजूद लड़के-लड़कियां नशे में थे या नहीं। अगर किसी में नशा मिलता है, तो होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

24

पुलिस ने बताया कि कुछ लोग होटल में बर्थ-डे पार्टी मना रहे थे, तभी कुछ लोगों ने वहां जाकर हंगामा कर दिया। वे यहां लव जिहाद जैसे आरोप लगा रहे थे। हालांकि ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

34

हुक्का लाउंज में 5 नाबालिग लड़के और 4 नाबालिग लड़कियां मिलीं। सभी के बयान लिए गए हैं। हालांकि शुरुआती जांच में किसी में नशे की पुष्टि नहीं हुई।

44

बच्चों का कहना है कि वे घरवालों की परमिशन से यहां पार्टी करने आए थे। बाल कल्याण समिति(CWC) के सदस्य राजीव जैन ने बताया कि बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार को सभी के बयान लिए जाएंगे।  उधर, हिंदूवादी संगठन के नेता चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि कोरोना के बावजूद होटल में इतने सारे लोग कैसे जुट गए? इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos