हर्षित ने कहा कि में राज्य औक केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने समय रहते हुए हमें वहां से निकाल लिया। लेकिन सरकार को फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना चाहिए और किराया कम करना चाहिए। अभी 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं, भारत आने के लिए लोगों को सात से आठ घंटे पहले लाइन में लगना पड़ा रहा, फिर कहीं जाकर टिकट मिलता है। एक टिकल के लिए करीब 50 हाजार रुपए तक देने पड़ रहे हैं।