भोपाल. यूक्रेन और रूस (Russia-Ukraine War) की सीमा पर हालात बिगड़ने लगे हैं। इतना ही नहीं अब तो रूस के राष्ट्रपति (Russia president Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। साथ ही वहां के प्रिसिडेंट पुतिन ने धमकी दी है कि जो कोई भी यूक्रेन का साथ देखा इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इसी तनातनी माहौल के बीच यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का सिलसिला और तेज हो गया है। जो स्टूडेंट भारत लौटे हैं उन्होंने वहां के हालत और अपनी आपबीती सुनाई है। किसी ने कहा-उनके मन में हर पल डर सता रहा था, तो किसी ने कहा कि फायरिंग की आवाज से हम सहम जाते थे। यही सोचते कब हमारे देश पहुंचेंगे। पढ़िए आपबीती-कहा वहां रुकते तो पता नहीं क्या होता, फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे...