दोपहर 12.54 बजे पार्थिव देह भोपाल से सड़क मार्ग के जरिए आंखमऊ के लिए टवेरा कार से रवाना हुई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आंखमऊ के लिए रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के सीनियर लीडर और विधायक पीसी शर्मा ने स्टेट हैंगर पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- वे एकमात्र हिंदुस्तान के ऐसे नेता हैं, जो तीन राज्यों के नेता रहे। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार से सांसद बनकर आए।