मिलिए शातिर शिरीन से..जो अखबारों में पंपलेट बंटवाकर करती थी खुरापात, क्राइम हिस्ट्री बड़ी ही शॉकिंग

Published : Sep 13, 2021, 07:29 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदेश). उज्जैन पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। जिसका नाम शिरीन हुसैन है और उसने लोगों से रुपए लेकर कई फर्जी नियुक्तियां तक करा दीं। इतना ही नहीं वह तलाक शुदा या फिर दहेज प्रताड़ित महिला को भी फंसाती थी। जिसके लिए वो अखबारों में पंपलेट डालकर पीड़ित महिलाओं को फंसाने का काम करती थी। आइए जानते हैं इस शातिर शिरीन महिला की क्राइम हिस्ट्री...

PREV
15
मिलिए शातिर शिरीन से..जो अखबारों में पंपलेट बंटवाकर करती थी खुरापात, क्राइम हिस्ट्री बड़ी ही शॉकिंग

दरअसल, पुलिस ने शिरीन को उज्जैन में यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट में रुपए लेकर फर्जी नियुक्तियां करने के मामले में गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे कोर्ट में भी पेश किया गया। जिसके बाद अदालत में 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

25

जांच में सामने आया है कि शिरनी इतनी शातिर थी कि वह पहले तो अखबारों में महिला उत्पीड़न, जमीनी विवाद, घरेलू हिंसा, श्रमिक शोषण पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने जैसे मामलों में आवाज उठाने का दावा करने वाले पंपलेट बंटवाती थी।बाद में पीड़ित महिलाओं को मदद करने का कहती। जब महिलाएं उसके पास आने लगती तो वो परिवार वालों की शिकायत पुलिस में कराने का कहती। इसके बाद केस को समझौता करने के आधार पर आरोपी परिवार से ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती।
 

35

आरोपी महिला पहले तो पैसे वाले अधेड़ और बुजुर्गों को शादी कराने का बोलकर अपने जाल में फंसाती। इसके बाद शादी करान के बाद युवतियों से उनके ही खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर पैसे कमाती। जांच में सामने आया है कि वह इतना ही नहीं वह मुस्लिम लड़कों को शादी के लिए हिंदू लड़कियों से मिलवाती थी।
 

45

शिरीन इतनी शातिर थी कि वह लोगों में अपनी पकड़ बताने के लिए  नेता और अफसरों के साथ फूल बुके देते हुए फोटो खिचंवाती थी। ताकि लोगों को लगे कि उसकी पावर और पहुंच है। इन तस्वीरों को वह सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर वायरल करती थी। जब कोई उसके जाल में फंस जाता तो वह कहती मेरे इन नेताओं और अफसरों से सीधी बात होती है।
 

55

वह अपने ऑफिस या एनजीओ में सुंदर लड़कियों को रखती थी। इसके बाद ऐसे लोगों को दफ्तर बुलाती जो अमीर हो और उनकी शादी नहीं हो पा रही हो। इसके बाद इन लड़कियों के साथ उनकी दोस्ती कराती और उनसे शादी कराने का ऑफर देती थी। फिर इन्हीं लड़कियों से पीड़ित युवकों के खिलाफ केस कराती। आरोपी महिला ने बुरहानपुर में 30 लोगों से 60 हजार रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र तक जारी कर दिए थे।

Recommended Stories