सीधी, मध्य प्रदेश. यहां के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी चर्चा का विषय बन गई है। चोर घर के पीछे से खिड़की जाली काटकर किचन में दाखिल हुआ। यहां से चोर 5 रोटियां उठा ले गया। चोर घर में रखे 1900 रुपए भी ले गया। इस चोरी के बाद मानों पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो उठा। स्नीफर डॉग बुलाए गए और पुलिस का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। चोरी एक अपराध है, लेकिन रोटियों की चोरी की खबर शॉक्ड करती है। चोर पेशेवर अपराधी था या लॉकडाउन का मारा कोई गरीब? तरह-तरह के सवाल लोगों के जेहन में पैदा हो रहे हैं।