ध्यान दें, एक मजिस्ट्रेट के घर से 5 रोटियां चोरी हुई हैं, चोर अभी पकड़ा नहीं गया है, इसलिए ALERT रहें

सीधी, मध्य प्रदेश. यहां के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर हुई चोरी चर्चा का विषय बन गई है। चोर घर के पीछे से खिड़की जाली काटकर किचन में दाखिल हुआ। यहां से चोर 5 रोटियां उठा ले गया। चोर घर में रखे 1900 रुपए भी ले गया। इस चोरी के बाद मानों पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो उठा। स्नीफर डॉग बुलाए गए और पुलिस का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। चोरी एक अपराध है, लेकिन रोटियों की चोरी की खबर शॉक्ड करती है। चोर पेशेवर अपराधी था या लॉकडाउन का मारा कोई गरीब? तरह-तरह के सवाल लोगों के जेहन में पैदा हो रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 9:36 AM IST
18
ध्यान दें, एक मजिस्ट्रेट के घर से 5 रोटियां चोरी हुई हैं, चोर अभी पकड़ा नहीं गया है, इसलिए ALERT रहें

चोरी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह के सरकारी आवास में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

28

चोरी की घटना के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर जांच के लिए पहुंचा डॉग स्क्वायड।

38

हैरानी की बात है कि चोर मजिस्ट्रेट के घर से कोई बड़ी रकम या गहने नहीं ले गया। उसे ऐसा करने की मौका नहीं मिला या उसने सिर्फ जरूरत के पैसे चोरी किए, यह जांच का विषय है।

48

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का सरकारी आवास, जहां चोरी हुई। आगे देखिए लॉकडाउन में गरीबों की भूख दिखातीं कुछ तस्वीरें..

58

यह तस्वीर पिछले दिनों कोलकाता में खींची गई है। हालांकि अब भी हालत ऐसी है।

68

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। खाने के लिए बच्चों को ऐसे हाथ फैलाने पड़ रहे हैं।

78

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। लॉकडाउन ने गरीबों को रोटी के लिए तरसाना शुरू कर दिया है।

88

इस बच्ची का नाम तान्या है, जो नई दिल्ली में रहती है। समाजसेवियों द्वारा बांटे जा रहे खाने लेकर लौटी यह बच्ची खंडहर जगह में बैठकर खाना खा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos